Sachin तेंदुलकर एक भारतीय खिलाडी है जिसे दुनिया के सबसे अच्छे खिलाडियों मैं से एक माना जाता है ! इस खिलाडी के नाम वनडे और टेस्ट में सबसे जयादा रन और शतक बनाने का record है! इस खिलाडी के नाम वनडे का पहला दोहरा शतक बनाने का भी रिकॉर्ड नाम है ! सन २००२ में wisden magazine ने सचिन को वनडे का विवियन रिचर्ड्स के बाद दूसरा सबसे best खिलाडी और टेस्ट का bredman के बाद दूसरा सबसे best खिलाडी घोषित किया! सचिन world में 1oo शतक बनाने वाला पहला खिलाडी है!